अध्याय 18 श्लोक 29
हे धनञ्जय! अब मैं प्रकृति के तीनों गुणों के अनुसार तुम्हें विभिन्न प्रकार की बुद्धि तथा धृति के विषय में विस्तार से बताऊँगा | तुम इसे सुनो |
अध्याय 18 : उपसंहार - संन्यास की सिद्धि
श्लोक 18.29
प्रोच्यमानमशेषेण पृथक्त्वेन धनञ्जय || २९ ||
.
बुद्धेः– बुद्धि का; भेदम्– अन्तर; धृतेः– धैर्य का; च– भी; एव– निश्चय ही;गुणतः– गुणों के द्वारा; त्रि-विधम्– तीन प्रकार के; शृणु– सुनो; प्रोच्यमानम्– जैसा मेरे द्वारा कहा गया; अशेषेण– विस्तार से; पृथक्त्वेन– भिन्न प्रकार से; धनञ्जय– हे सम्पत्ति के विजेता |
भावार्थ
भावार्थ
हे धनञ्जय! अब मैं प्रकृति के तीनों गुणों के अनुसार तुम्हें विभिन्न प्रकार की बुद्धि तथा धृति के विषय में विस्तार से बताऊँगा | तुम इसे सुनो |
तात्पर्य
ज्ञान, ज्ञेय तथा ज्ञाता की व्याख्या प्रकृति के गुणों के अनुसार तीन-तीन पृथक् विभागों में करने के बाद अब भगवान् कर्ता की बुद्धि तथा उसके संकल्प (धैर्य) के विषय में उसी प्रकार से बता रहे हैं |
<< © सर्वाधिकार सुरक्षित , भक्तिवेदांत बुक ट्रस्ट >>
Note : All material used here belongs only and only to BBT .
For Spreading The Message Of Bhagavad Gita As It Is
By Srila Prabhupada in Hindi ,This is an attempt to make it available online ,
if BBT have any objection it will be removed .
No comments:
Post a Comment
Hare Krishna !!