Saturday, 4 April 2020

अध्याय 17 श्लोक 17 - 17 , BG 17 - 17 Bhagavad Gita As It Is Hindi

 अध्याय 17 श्लोक 17

भौतिक लाभ की इच्छा न करने वाले तथा केवल परमेश्र्वर में प्रवृत्त मनुष्यों द्वारा दिव्य श्रद्धा से सम्पन्न यह तीन प्रकार की तपस्या सात्त्विक तपस्या कहलाती है ।


अध्याय 17 : श्रद्धा के विभाग

श्लोक 17.17





श्रद्धया परया तप्तं तपस्तत्त्रिविधं नरै: |

अफलाकाङ्क्षिभिर्युक्तै: सात्विकं परिचक्षते || १७ ||

.




श्रद्धया - श्रद्धा समेत; परया - दिव्य; तप्तम् - किया गया; तपः - तप; तत् - वह; त्रि-विधम् - तीन प्रकार के; नरैः -मनुष्यों द्वारा; अफल-आकाङ्क्षिभिः - फल की इच्छा न करने वाले; युक्तैः - प्रवृत्त; सात्त्विकम् - सतोगुण में; परिचक्षते - कहा जाता है ।




भावार्थ



भौतिक लाभ की इच्छा न करने वाले तथा केवल परमेश्र्वर में प्रवृत्त मनुष्यों द्वारा दिव्य श्रद्धा से सम्पन्न यह तीन प्रकार की तपस्या सात्त्विक तपस्या कहलाती है ।



<< © सर्वाधिकार सुरक्षित भक्तिवेदांत बुक ट्रस्ट >>




Note : All material used here belongs only and only to BBT .
For Spreading The Message Of Bhagavad Gita As It Is 
By Srila Prabhupada in Hindi ,This is an attempt to make it available online , 
if BBT have any objection it will be removed .

No comments:

Post a Comment

Hare Krishna !!